Wednesday, August 28, 2019

10 Famous Bollywood Dialogues on Friendship That Will Inspire You

 
Top 10 Famous Bollywood Dialogues on Friendship
Top 10 Famous Bollywood Dialogues on Friendship

नमस्कार दोस्तों,  बॉलीवुड में दोस्ती को बहुत अहमियत दी जाती है, इसी करण friendship पर बहुत सारी Bollywood Movies बनायीं जाती है और यह movies super duper हिट होती है और इनके नायक द्वारा बोले गए Hindi Dialogues "Famous Bollywood Dialogues" में बदल जाते है।

आज दोस्तों, हम कुछ ऐसे ही Famous Bollywood Dialogues on friendship को Hindi में लेकर आये है, अगर आप इन डायलॉग्स को जानना चाहते है तो इस पोस्ट में बने रहे, तो चलिए शुरू करते है।

What is Famous Bollywood Dialogues?

बॉलीवुड एक इंडस्ट्री है, जहाँ पर हिंदी फ़िल्म बनायीं जाती है, यह फ़िल्म Script Based होती है और इसमें Hero, Heroin और Villain सब काल्पनिक किरदार होते है जो स्क्रिप्ट के हिसाब से अपने अभिनय को दर्शको के सामने प्रदर्शित करते है।

इन काल्पनिक किरदारों द्वारा बोला गया हर एक वाक्य एक bollywood Dialogue होता है और जब यही डायलाग फ़ेमस हो जाते है तो इन्हे ही 'Famous Bollywood Dialogues' कहा जाता है।


कभी - कभी Villain द्वारा बोले गए Dialogues भी बहुत ज्यादा famous हो जाते है, आपने तो सुना ही होगा 'मुग़ैम्बो खुश हुआ' या फिर 'आखे निकाल के गोटिया खेलूँगा गोटिया' या कुछ बेहद famous Bolywood Villain  Dialogues है।
 

तो चलिए जानते है, ऐसे ही बेहद Famous Bollywood Dialogues on friendship in Hindi में।

10 बेहद Famous Bollywood Dialogues on Dosti Hindi

1. Maine Pyaar Kiya
 
Maine Pyaar Kiya_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
Famous Bollywood Dialogues on Friendship From maine Pyaar Kiya

Dialogue1: 'दोस्ती का एक उसूल है मैडम...नो सॉरी नो थैंक्यू'
Dialogue2: 'दोस्ती की है निभानी तो पड़ेगी'

2. Andaaz Apna Apna
Andaaz_apna_apna_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
Andaaz apna apna
Dialogue3: 'दो दोस्त एक कप में चाय पिएंगे, इससे दोस्ती बढ़ती है'

3. Kuch Kuch Hota Hai
Kuch Kuch Hota Hai_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
Kuch Kuch Hota Hai
Dialogue4: 'प्यार दोस्ती है, अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती, तो मैं उससे कभी प्यार ही नहीं कर सकता' 

4. 3 Idiotes
3 Iditos_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
3_iditos_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
Dialogue5:'दोस्त फेल हो जाए तो दुख होता है, लेकिन दोस्त फर्स्ट आ जाए तो ज्यादा दुख होता है' 

5.  Kal Ho Na Ho
Kal Ho Na Ho_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
Dialogue6: 'प्यार का पहला कदम दोस्ती है और आखरी भी...' 

6.  Shoot out At Wadaala 
 
Shoot out at wadaala_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
Shoot out At Wadaala

Dialogue7: 'दोस्ती का कोई मजहब नहीं होता, दोस्ती और मौके बार - बार नहीं मिलते...'

7.  Ae Dil Hai mushkil
Ae dil hai Muskil_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
Ae dil hai mushkil
Dialogue8: 'अजीब कहानी है प्यार और दोस्ती के रिश्ते की... प्यार हमारा हीरो, दोस्ती हमारी हीरोइन.'

8.  Once Upon A Time In Mumbai Dobaara
ones_upon_a_time_in_mumbai_dobara_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
ones_upon_a_time_in_mumbai_dobara
Dialogue9: 'सच्चे दोस्त आंसुओं की तरह होते हैं, यहां दिल उदास हुआ वहां वो आ गए।'


9. Chashme Baddoor
Chashme Baddoor_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
Chashme baddoor_Famous Bollywood Dialogues on Friendship
Dialogue10: 'प्यार अगर पैंट है तो दोस्ती चड्ढी है, पैंट अगर फट भी जाए तो चड्ढी इज्जत बचा लेती है।' 

10.  Kabhi Alvida Naa Kahna
Kabhi Alvida Na Kahnaa
Dialogue11: 'कभी- कभी दोस्ती मोहब्बत की जगह ले लेती है... और फिर मोहब्बत के लिए जगह ही नहीं रहती।'

तो ये थे दोस्तों, 10 Famous Bollywood Dialogues on Friendship आपको यह पोस्ट कैसी लगी और क्या आपके पास भी कोई Awesome Movie का Dialogue है तो उसे कमेंट में शेयर करिये और इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूले।

No comments:

Post a Comment


Please, Do Not Spam!