Tuesday, August 27, 2019

5 Most Educated Actress in Bollywood Industry - देश की 5 सबसे ज्यादा पढ़ी-लिखी अभिनेत्रियां...

नमस्कार दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम आपको Movie जगत की उन अभिनेत्रियों के बारे में बतायेगे जो खूबसूरत होने के साथ - साथ सबसे ज्यादा शिक्षित हैं, (Most Educated Actress in Bollywood) तो आईये जानते है उन अभिनेत्रियों के बारे में।
5 Most Educated Actress in Bollywood
Most Educated Actress in Bollywood & South

ये है 5 Most Educated Actress in Bollywood & South जिन्होंने सबसे ज्याद पढाई की 

1. अमीषा पटेल (Most Educated Actress in Bollywood_Ameesha Patel)
Most-Educated-Actress-Ameesha_Patel
Ameesha Patel
Ameesha Patel, Movie जगत की जानी-मानी अभिनेत्री है इन्होने अपने कैरियर की शुरूआत 'कहो ना प्यार है' मूवी के साथ की थी अगर बात करे उनकी शिक्षा की तो; अमीषा ने शुरूआती पढ़ाई मुंबई से की उसके बाद UAS से 2 साल बायो-जेनेटिक इंजीनियरिंग करके उन्होंने ‘टफ्ट यूनिवर्सिटी मासुचुसेट्स’ से इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल लेकर ग्रेजुएशन किया।
2. समांथा अक्कीनेनी (Most Educated Actress in South_Samantha Akkineni)
Most Educated Actress_Samantha Akkineni
Samantha Akkineni
Samantha Akkineni, साउथ की जानी मानी और बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है अगर बात करे इनकी शिक्षा की तो इन्होने बैचलर ऑफ कॉमर्स में पढ़ाई की है और बाद में समांथा ने अभिनेता नागार्जुन के बेटे अभिनेता नागा चेतन्या अक्किनेनी से शादी कर ली थी।
3. साई पल्लवी (Most Educated Actress in South_Sai Pallavi)
Most Educated Actress_Sai Pallavi
Most Educated Actress_Sai Pallavi
Sai Pallavi, दोस्तों वैसे तो ये एक Dancer थी पर इन्होने कई सारी तमिल तेलुगू और मलयालम भाषा में बनी फिल्मों में काम कर चुकी हैं अगर इनकी शिक्षा की बात की जाए तो साई पल्लवी ने त्बिलिसी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी से 2016 मेडिकल की पढाई की है।
4. प्रीति जिंटा (Most Educated Actress in Bollywood_Preity Zinta)
Most Educated Actress_Preity_Zinta
Most Educated Actress_Preity_Zinta
Bollywood की ये डिंपल गर्ल 'प्रीति जिंटा' को कौन नहीं जानता इन्होने कई फिल्मों में काम किया है वही अगर इनकी शिक्षा की बात की जाए तो Preity Zinta ने मनोविज्ञान में पीजी की हुई है फिलहाल ये मूवी इंडस्ट्री से दूर अपनी आईपीएल की टीम को संभालती है।
5. परिणीति चोपड़ा (Most Educated Actress in Bollywood_Parineeti_Chopra)
Most Educated Actress_Parineeti_Chopra
Most Educated Actress_Parineeti_Chopra
Parineeti Chopra, बॉलीवुड की बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है और अगर बात की जाए इनकी शिक्षा की तो इन्होने ट्रिपल ऑनर्स डिग्री इन बिजनेस में हासिल की हुई है।
दोस्तों, ये थी 5 Most Educated Actress in Bollywood & South Industry... तो आपका क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताये और इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए हमें Subscribe करना ना भूले, आर्टिकल अच्छा लगे तो शेयर करे।

No comments:

Post a Comment


Please, Do Not Spam!