Thursday, August 29, 2019

Oppo Reno 2 Series की हुई लॉन्चिंग आप भी देखे Reno 2 के features...


oppo reno 2 series
oppo reno 2 series:
 नमस्कार दोस्तों, Oppo मोबाइल कंपनी ने इसी बुधवार को ओप्पो की Reno series में Reno2 और Reno2Z का लॉन्चिंग  ऐलान कर दिया है Reno2 की शुरूआती कीमत 36,990 रुपये और Reno2Z की कीमत 29,990 रुपये राखी गई है इन स्मार्टफोनों की ख़ास बात यह है की इनमे रियर में क्वॉड कैमरा दिया है तो चलिए जानते है इनके फीचर्स के बारे में।

OPPO Reno2 के Features


oppo reno 2z series
oppo reno 2 series

Oppo Reno 2 Series में  6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ साथ स्क्रीन की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का उपयोग किया गया है और इस स्मार्टफोन को हैंग से बचने के लिए 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया जा रहा जिससे यह फ़ोन अल्ट्रा फ़ास्ट हो जाएगा।

बात करे इसके रियर कैमरा की तो इसमें 48MP + 13MP (टेलीफोटो) + 8MP (वाइड एंगल) +2MP(मैक्रो लेंस) कैमरा दिया गया है तो 5x तक हाइब्रिड जूम को सपोर्ट करेगा, साथ साथ इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।

ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए ओप्पो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी के साथ VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज की सुविधा भी दी हुई है।

Reno2Z के Features

oppo reno 2 Prize
Oppo Reno 2z Series में  6.53 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ गोरिल्ला ग्लास 5 का उपयोग किया गया है और इस Smartphone में 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ MediaTek Helio P90 प्रोसेसर दिया जा रहा जिससे यह फ़ोन हैंग नहीं होगा।

इसके अलावा इसमें 48MP + 8MP (वाइड एंगल) + 2MP (पोर्ट्रेट लेंस) +2MP(मैक्रो लेंस) कैमरा दिया गया है इसमें रात में फोटो क्लिक करने के लिए अल्ट्रा नाइट मोड 2.0 का सपोर्ट मिलेगा साथ साथ सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कमरा दिया गया ।

इसके अलावा इसमें 4000mAh की बैटरी के साथ VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज की सुविधा भी दी गई है।

तो दोस्तों, आपका क्या कहना है Oppo Reno 2 Series के बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताये और इसी तरह के आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें Subscribe करना ना भूले।

No comments:

Post a Comment


Please, Do Not Spam!