![]() |
| oppo reno 2 series: |
OPPO Reno2 के Features
![]() |
| oppo reno 2 series |
Oppo Reno 2 Series में 6.55 इंच की AMOLED स्क्रीन के साथ साथ स्क्रीन की सेफ्टी के लिए गोरिल्ला ग्लास 6 का उपयोग किया गया है और इस स्मार्टफोन को हैंग से बचने के लिए 8GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730G प्रोसेसर दिया जा रहा जिससे यह फ़ोन अल्ट्रा फ़ास्ट हो जाएगा।
बात करे इसके रियर कैमरा की तो इसमें 48MP + 13MP (टेलीफोटो) + 8MP (वाइड एंगल) +2MP(मैक्रो लेंस) कैमरा दिया गया है तो 5x तक हाइब्रिड जूम को सपोर्ट करेगा, साथ साथ इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा भी होगा।
ग्राहकों की जरूरतों का ख्याल रखते हुए ओप्पो कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी के साथ VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज की सुविधा भी दी हुई है।
Reno2Z के Features

इसके अलावा इसमें 48MP + 8MP (वाइड एंगल) + 2MP (पोर्ट्रेट लेंस) +2MP(मैक्रो लेंस) कैमरा दिया गया है इसमें रात में फोटो क्लिक करने के लिए अल्ट्रा नाइट मोड 2.0 का सपोर्ट मिलेगा साथ साथ सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कमरा दिया गया ।
इसके अलावा इसमें 4000mAh की बैटरी के साथ VOOC 3.0 फ्लैश चार्ज की सुविधा भी दी गई है।
तो दोस्तों, आपका क्या कहना है Oppo Reno 2 Series के बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताये और इसी तरह के आर्टिकल को पढ़ने के लिए हमें Subscribe करना ना भूले।


No comments:
Post a Comment
Please, Do Not Spam!