Monday, August 26, 2019

Shriya Saran: जाने साउथ की इस खूबसूरत एक्ट्रेस के बारे में सबकुछ, Hot photos के साथ...


Shriya Saran Hot images
Shriya Saran:
नमस्कार दोस्तों, बॉलीवुड और South सिनेमा जगत में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिन पर करोड़ो लोग फिदा हैं आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से ऐसी Actress के बारे में बता रहे है जिसकी शादी हो चुकी है और अब भी कई लोग उनकी बोल्ड फिगर पर फ़िदा है, साउथ जगत की उस Actress का नाम Shriya Saran है।

Shriya Saran: परिचय और शुरुआत

Shriya Saran का जन्म देहरादून में हुआ था और इन्हे बचपन से ही डांस का शौक़ था जिसकी वजह से उनके मास्टर ने उन्हें एक वीडियो में एक्टिंग करने का मौका दिया था।

इस वीडियो रिलीज होने के बाद श्रिया को फिल्मों के कई ऑफर मिलने शुरू हुए थे। वैसे तो वे अपना करियर डांस में चाहती थी पर श्रिया ने 2001 में साउथ फिल्म 'इष्टम' से शुरुआत किया।





Shriya Saran Hot Images
Image Credit: https://telugubulletin.com

इसके बाद Shriya ने 2003 में Bollywood Filme करना शुरू किया उन्होंने 'तुझे मेरी कसम', 'थोड़ा तुम बदलो थोड़ा हम' (2004) और 'शुक्रिया' में काम किया मगर उन्हें Bollywood Industry में सफलता नहीं मिली, तो उन्होंने South industry की ओर रुख कर लिया।

South industry में फ़िल्म 'शिवाजी' से उन्हें लोकप्रियता हासिल हुई और फिर
Shriya Saran ने 2007 में फ़िल्म 'आवारापन' से बॉलीवुड में वापसी की थी।
Image Credit: suniversaltamil.com
 दोस्तों Shriya सोशल वर्क भी करती है और इन्हे समाजसेवा और चैरिटी का भी शौक़ हैं, श्रिया ने साउथ जगत में  'संतोषम' (2002), 'टैगोर' (2003), 'शिवाजी: द बॉस' (2007) 'कंदस्वामी' (2009) सहित कई फिल्मों में अभिनय किया है।

इसके अलावा 2008 में उन्होंने अंग्रेजी फिल्म 'दि अदर एंड ऑफ द लाइन' में लीड रोल निभाया था और अंग्रेजी फिल्म 'कुकिंग विद स्टेला' में भी काम कर चुकी है।


Shriya Saran Marriage: गुपचुप तरीके से हुई शादी

Shriya Saran Marriage photo
Image Credit: india.com

 shriya saran ने बिना किसी को बताये अपने कुछ ख़ास मेहमानो को बुलाकर, 12 मार्च 2018 को अपने लोखंडवाला स्थित घर में अपने बॉयफ्रेंड Andrei Koscheev से हिन्दू रीति रिवाज से शादी (कर ली... रिपोर्ट की माने तो इस शादी में शबाना आजमी और मनोज बाजपेयी अपनी पत्नी नेहा के साथ शामिल हुए थे।

रिपोर्ट अनुसार shriya saran अपनी शादी के अपने ख़ास मौके पर पिंक कलर का आउटफिट पहना हुआ था और वो बेहद खूबसूरत लग रही थी।

देखे shriya saran Hot Photos:

shriya saran hot pic
Image Credit: tackpathdns.com

shriya saran Hot Image
Image Credit: fsa.zobj.net

shriya saran Bold
Image Credit: gulte.com

shriya saran Sexy image
Image Credit: bhaskar.com

आखरी बार फ़िल्म 'दृश्यम' में अजय देवगन की पत्नी का रोल निभाती हुई नज़र आयी थी shriya saran... तो दोस्तों आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, अच्छा लगा हो तो social media में जरूर शेयर करे और इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए हमें फॉलो करना ना भूले।

No comments:

Post a Comment


Please, Do Not Spam!