Image Credit: Google Images |
Image Credit: Rediff.com |
दोस्तों, Oneday cricket 2019 में पहले के समय में 1 ओवर में 4 बॉल हुआ करती थी, उसके बाद 6 बॉल फिर 8 बॉल फिर 6 बॉल कर दिया गया, शुरूआती दिनों में Cricket में एक टीम के लिए 60 Over निर्धारित किये गए थे, बाद में इसे बदलकर 50 Over कर दिया गया, इसी तरह पहले एक बॉलर को 12 ओवर दिए जाते थे फिर उसे घटाकर 10 ओवर कर दिया गया।
क्यों राखी जाती है 10 ओवर की लिमिट
Image Credit: Newsnation.in |
क्रिकेट में Batsman विकट का बचाव करता है और Bowler लगातार प्रहार करता जाता है, एक बार क्रिकेट में Batsman को विकट गिरा कर आउट किया जा सकता है लेकिन बॉलर के साथ ऐसा कुछ नहीं होता इसीलिए बॉलर के लिए यह सीमा बनाई गई है जिसके अनुसार मैच के कुल ओवर का अधिकतम 20% प्रतिशत ओवर एक बॉलर द्वारा फेका जा सकता है।
तो दोस्तों आपका क्या कहना है Oneday cricket के बारे में हमें कमेंट के जरिये जरूर बताये और इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए हमें Subscribe करना ना भूले।
No comments:
Post a Comment
Please, Do Not Spam!