Wednesday, September 11, 2019

सोशल मीडिया में Viral Video से मशहूर हुई 'Raanu Mandal' का गाना launch होते ही हो गया Viral..

 Raanu Mandal First Song Launch: नमस्कार दोस्तों, एक बार फिर से आप लोगो का liveagle.in में तहे दिल से स्वागत है। सोशल मीडिया में viral हुई Video से मशहूर हुई 'Raanu Mandal' का पहला गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ रिलीज कर दिया गया है और यह यूट्यूब में आते ही ट्रेंडिंग में आ गया और कुछ ही घंटो में इसमें 9 लाख से ज्यादा वीडियो व्यूह आ चुके है।

हैप्पी हार्डी एंड हीर का है ये गाना

Rannu Mandal First Song Released
रातों रात मशहूर हुई 'Raanu Mandal' काफी समय से लगातार खबरों में बनी हुई है और आज उनका का पहला गाना, ‘Teri Meri Kahani’ रिलीज किया जा चूका है जो आज सुबह करीबन 2 बजे रिलीज किया गया है। ये गाना 'हिमेश रेशमिया' की मूवी ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर' का है। Rannu का ये गाना रिलीज होते ही youtube पर ट्रेंड करने लगा और सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।

रानू मंडल ने 'तेरी मेरी कहानी' के अलावा भी किये है दो गाने

Raanu Mandal And Himesh Reshammiya
दोस्तों, फ़िल्म  ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर' के गाने ‘तेरी मेरी कहानी’ के अलावा भी 'Raanu Mandal' ने हिमेश रेशमिया के साथ दो और गाने रिकॉर्ड किए हैं, जिनमें ‘आदत’ और ‘आशिकी में तेरी’ शामिल है, रानू मंडल का गाना सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कई लोग उनके फैंस बन चुके और उनके आने वाले गाने के रिलीज होने का इंतज़ार कर रहे है।

आप भी सुने यह सांग (Teri Meri Kahani Video Song)


तो दोस्तों, आपको कैसा लगा यह गाना हमें कमेंट करके जरूर बताये और इसी तरह की पोस्ट को पढ़ते रहने के लिए हमें Subscribe करना ना भूले।

No comments:

Post a Comment


Please, Do Not Spam!