Shaktimaan Serial: |
नमस्कार दोस्तों, अगर भारत में सुपर हीरो की बात की जाए तो हमारे जुबाँ पर सबसे पहला नाम shaktimaan का ही आता है, अचानक ही 27 मार्च 2005 में shaktimaan serial को बंद कर दिया गया इसके पीछे क्या कारण थे यह आज भी लोग जानना चाहते है, अगर आप भी यही जानना चाहते है तो हमारे साथ बने रहे।
Shaktimaan Serial: परिचय और शुरुआत
shaktimaan serial की शुरुआत आज से 22 साल पहले 13 सितम्बर 1997 में हुई थी जब इसका पहला एपिसोड दूरदर्शन में प्रसारित किया गया था, यह सीरियल देखते ही देखते इतना लोकप्रिय हो गया कि इसे बच्चों के साथ साथ बड़े भी देखना पसंद करते थे।90 के दशक में मुकेश खन्ना और दिनकर जानी द्वारा मिलकर बनाया गया शक्तिमान सीरियल ने सभी का मन मोह लिया था धीरे धीरे इस सीरियल की लोकप्रियता और बढ़ने लगी और कुछ ही समय में यह सबसे ज्यादा देखे जाने वाले टीवी सेरिअल्स में शामिल हो गया।
Shaktimaan का परिचय:
Source |
Shaktimaan Serial में शक्तिमान का सबसे बड़ा दुश्मन:
Source |
आखिर क्यों बंद हुआ Shaktimaan Serial:
Source |
1. shaktimaan serial बच्चों में बहुत लोकप्रिय था जिस कारण कई बच्चे शक्तिमान की तरह उची बिल्डिंग से कूद कर उड़ने की कोशिस करने लगे थे जिससे कई दुर्घटनाये हुई और कुछ बच्चो की मौत भी हुई जिससे चेंनल पर shaktimaan serial को बंद करने का दवाब पड़ा।
2. साल 2000 में कई नए चेनल्स खुल गए जिन्होंने कई नए कार्टून प्रसारित किये जिसके बाद शक्तिमान सीरियल की TRP काम हो गयी जिससे शक्तिमान की नुकसान उठाना पड़ा जिस कारण शक्तिमान सीरियल बंद हो गया।
दोस्तों, अभी हाल ही में खबर आयी थी कि shaktimaan serial दुबारा शुरू होने वाला है पर वह अफवाह थी, क्या आपको भी शक्तिमान सीरियल पसंद है तो कमेंट करके जरूर बताये और इसी तरह के आर्टिकल को पढ़ने के लिए subscribe करना ना भूले।
No comments:
Post a Comment
Please, Do Not Spam!