Bollywood Extra Marital Affairs: नमस्कार दोस्तों, आज हम आप लोगो को Film Industry के कुछ ऐसे Dairectors के बारे में बताने जा रहे है जो शादीशुदा होने के बावजूद अपनी फ़िल्म की अभिनेत्री के साथ Extra Marital Affairs में पड़ गए और बाद में अपनी Wife को तलाक भी दे दिया तो चलिए शुरू करते है।
4 Bollywood Extra Marital Affairs you Really want to Know...
Aditya chopra And Rani Mukherjee (Bollywood Extra Marital Affairs)
aditya chopra को कौन नहीं जानता यशराज फ़िल्म के मालिक और डायरेक्टर 'Aditya chopra' पहले से ही शादीशुदा थे लेकिन उन्होंने Actress Rani Mukherjee के साथ Extra Marital Affairs चला और कई दिनों तक डेट करने के बाद aditya ने अपनी पहली पत्नी पायल खन्ना को तलाक देने के बाद Rani Mukherjee से शादी कर ली आज दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम 'आदिरा' है।Image Source 'Bollywood Extra Marital Affairs' |
Vikram Bhatt And Susmita sen (Bollywood Extra Marital Affairs)
Image Source 'Vikram Bhatt And Susmita sen' |
फ़िल्म इन्डस्ट्री की मशहूर Actress Susmita sen का अफेयर Vikram Bhatt के साथ चला था, Vikram का अफेयर कई अभिनेत्रियों के साथ चला जबकि वो वो शादीशुदा है और उनके बच्चे भी है विक्रम ने Susmita sen के अलावा अमीषा पटेल के साथ भी Extra Marital Affairs किया था हालांकि बाद में उनकी की शादी टूट गई।
Anurag Kashyap And Kalki Koechlin (Bollywood Extra Marital Affairs)
Image Source 'Anurag Kashyap And Kalki Koechlin' |
Anurag Kashyap का नाम Kalki Koechlin के साथ अफेयर चला था बाद में कई दिनों की डेटिंग के बाद दोनों ने शादी कर ली जबकि Anurag Kashyap पहले से शादीशुदा थे और उनकी एक बेटी भी है लेकिन उन्होंने अपनी पहली पत्नी आरती बजाज को तलाक देकर साल 2011 में Kalki Koechlin से शादी कर ली, लेकिन ये शादी भी ज़्यादा दिनों तक नहीं चली और 2015 में दोनों का तलाक हो गया।
Rohit Shetty And Prachi Desai (Bollywood Extra Marital Affairs)
Image Source 'Rohit Shetty And Prachi Desai' |
बॉलीवुड के एक्शन डाइरेक्टर Rohit Shetty को कौन नहीं जानता है उनका Extra Marital Affairs अभिनेत्री Prachi Desai के साथ चला था और बोल बच्चन की शूटिंग के समय से वो Prachi Desai को Date कर कर रहे थे बाद में उन्होंने अपनी पहली Wife को छोड़कर Prachi के साथ लिवइन में रहने लगे।
दोस्तों ये थे कुछ Bollywood Extra Marital Affairs आपको क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट करके जरूर बताये और इसी तरह की चटपटी खबरों को पढ़ते रहने के लिए इस आर्टिकल को शेयर करे और हमें Subscribe करना बुल्कुल ना भूले।
No comments:
Post a Comment
Please, Do Not Spam!