नमस्कार दोस्तों, South Ki Film इन्डस्ट्री में ऐसे कई सारे एक्टर्स है जिन्होंने किसी के कहने पर अपने नाम को बदल लिया था जिसके बाद हम उन्हें उनके फ़िल्मी नाम से ही जानते है उनके रियल नाम से नहीं, आज की इस पोस्ट में हम आपको साउथ के 4 सुपरस्टार्स के रियल नाम के बारे में बताने जा रहे है तो चलिए शुरू करते है।
प्रभास (Prabhas)
Prabhas का जन्म 23 अक्टूबर 1979 में चेन्नई शहर में हुआ था इन्हें लोग इनके नाम से कम और अमरेंद्र बाहुबली के नाम से ज्यादा जानते है वैसे prabhas के रियल नाम के बारे में बेहद कम लोग ही जानते हैं, दोस्तों प्रभास का रियल नाम 'वेंकट सत्यनारायण प्रभास राजू उप्पलापति' है।
रवि तेजा (Ravi Teja)
Ravi Teja का पूरा नाम 'रविशंकर राजू भूपतिराजू' है और उनका जन्म 26 जनवरी 1968 को जग्गमपेटा आंध्र प्रदेश में हुआ था उनके पिता फार्मासिस्ट थे, Ravi Teja ने अपने कैरियर की शुरुआत 1992 में आयी फ़िल्म 'आज का गुंडाराज' से की उसके बाद उन्होंने 26 मई, 2002 को कल्याणी से शादी करली।
चिरंजीवी (chiranjeevi)
chiranjeevi का पूरा नाम शिवशंकर वर प्रसाद कोनिडेला है और उनका जन्म 22 अगस्त 1955 को वेस्ट गोदावरी के पास आंध्र प्रदेश में हुआ था, chiranjeevi के पिताजी 'कोनिदेला वेंकट राओ' अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, चिरंजीवी ने 1980 में सुरेखा से शादी कर लिया था और आज उनके तीन बच्चे है।
धनुष (Dhanush)
Dhanush का असली नाम वेंकेटश प्रभु कस्तूरी राजा है ये अभिनेता होने के साथ साथ निर्माता, गीतकार और पाश्रर्व गायक भी हैं और मुख्य रूप से वे तमिल सिनेमा में काम करते हैं, Dhanush को 'आदुकलम' फ़िल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय Film पुरस्कार भी मिल चुका है।
तो दोस्तों, आपको कैसा लगा इन South Superstars का रियल नाम जानकार हमें कमेंट करके जरूर बताये और इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए हमें Subscribe करना ना भूले।
No comments:
Post a Comment
Please, Do Not Spam!