Hrithik Roshan Movies: |
नमस्कार दोस्तों, Hrithik Roshan ने 'कहो ना प्यार है' मूवी के जरिये बॉलीवुड में एंट्री ली जिसके बाद ऋतिक रोशन की एक्टिंग को खूब पसंद किया जाने लगा, लड़किया उनकी खूबसूरत आंखों और बेहतरीन पर्सनैलिटी की दीवानी हो गई उनकी कई फिल्में एक के बाद एक हिट होती चली गई और इसी बीच एक समय ऐसा आया जिसमें उनकी फ़िल्म की चॉइस और उनकी उस फ़िल्म में एक्टिंग को बिलकुल भी नहीं सराहा गया और यही फिल्में चुनना Hrithik Roshan के कैरियर की सबसे बड़ी भूल शाबित हुई।
Hrithik Roshan के बारे में ख़ास बाते
Image Credit: pinterest |
वैसे Hrithik Roshan एक अच्छे बॉलीवुड अभिनेता होने के साथ साथ बड़े ही अच्छे डांसर भी है ऋतिक रोशन को 2012 में फोर्ब्स इंडिया ने टॉप 100 सबसे ज्यादा लोकप्रीय लोगो की लिस्ट में भी शामिल किया जा चूका है उनका जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई में हुआ था और 80 के दशक में वो बतौर चाइल्ड एक्टर कई फिल्मों में काम कर चुके है, वो महज 6 साल की उम्र में ही सबसे पहले फ़िल्म आशा में नज़र आ चुके है।
Hrithik Roshan की वह फिल्में जो उनके कैरियर की भूल साबित हुई
1. मुझसे दोस्ती करोगे
2002 में Hrithik Roshan ने 'मुझसे दोस्ती करोगे' फ़िल्म में काम किया, इस फ़िल्म में ऋतिक के साथ रानी मुखर्जी, करीना कपूर, उदय चोपड़ा जैसे बड़े सितारे भी थे पर यह फिल्म नहीं चली और फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।
2. मैं प्रेम की दीवानी हूं
2003 में करीना कपूर के साथ आयी हिंदी रोमांटिक कॉमेडी मूवी 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' जिसमें ऋतिक और करीना के साथ अभिेषेक बच्चन भी थे फिर भी यह मूवी बिलकुल भी नहीं चली और फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।
3. मोहन जोदारो
2016 में आयी 'मोहन जोदारो' को तो फ़िल्म क्रिटिक्स द्वारा नकार दिया गया और इसने दर्शको को भी खूब बोर किया और फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई।
अभी हाल ही में Hrithik Roshan की ' सुपर 30' रिलीज हुई है तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या होता है ऋतिक की इस मूवी का, तो दोस्तों, आपको क्या कहना है इस बारे में हमें कमेंट कर जरूर बताये और इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए हमें subscribe करना ना भूले।
No comments:
Post a Comment
Please, Do Not Spam!